Shikaripada में डायरिया से प्रभावित गांव पहुंची WHO की टीम

Diarrhea in Shikaripada: दुमका के शिकारीपाड़ा (Shikaripada) प्रखंड के डायरिया प्रभावित गांव WHO की टीम पहुंची हैं, जहां डायरिया प्रभावित गांव के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर बचाव को लेकर जानकारी दी गई हैं। बता दें कि बीते दिनों शिकारीपाड़ा (Shikaripada) प्रखंड के सरसडंगाल के संथाली टोला में कुछ ग्रामीण डायरिया से प्रभावित हो गए थे। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई।

जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन रेस हुई और शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य प्रभारी आनन फानन में मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे, और गंभीर रूप से बीमार लोगों को दुमका फूलों-झानो अस्पताल रेफर किया गया हैं। फिलहाल WHO की टीम गांव पहुंची है और लोगों के साथ डायरिया से बचाव की जानकारी को साझा की हैं।

यह भी पढ़े: ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर Amitabh Bachchan का तीखा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.