राबड़ी देवी को चुनावी सभा से दूर क्यों? तेजस्वी कुछ छिप रहे हैं: Jitan Ram Manjhi

Patna: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले Jitan Ram Manjhi का एक बयान आया है।

Jitan Ram Manjhi ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल नेताओं को बताना चाहिए कि बिहार की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी जी आखिर चुनावी सभाओं से दूर क्यों है? आखिर क्या वजह है कि तेजस्वी यादव जी रावड़ी देवी जी को जनता के सामने नहीं आने देना चाहते हैं। क्या तेजस्वी जी कुछ छुपा रहे हैं?

बता दे कि बिहार में पहले चरण के चार सीटों पर होने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव की कमान संभाल ली है। इन सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

तेजस्वी यादव ने लालू यादव को जानबूझकर चुनावी सभा में जाने से रोक रखा है

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जानबूझकर चुनावी सभा में जाने से रोक रखा है। क्योंकि Lalu Yadav को देखते ही राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। बुधवार को लाल यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने सारण पहुंचे और विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

यह भी पढ़े: Lok Sabha में जीत सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करें: Sudesh Mahto

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.