Rajesh Thakur ने विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर, लोगों से रक्तदान करने की अपील की

Bokaro: आज विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (World Voluntary Blood Donation Day) है। प्रत्येक वर्ष आज के दिन हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो नामक संस्था के द्वारा अपने स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। आज बोकारो सदर अस्पताल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर ने इस मौके पर रक्तदान कर लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की।


इस दौरान संस्था के सदस्य के अलावे अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। राजेश ठाकुर ने कहा कि लगातार 25 वर्षों से यह संस्था रक्तदान कर बोकारो में रक्त की कमी को दूर करने का काम कर रही है। रक्तदान करना सभी के लिए आवश्यक है ,ताकि जरूरतमंद लोगों को मुसीबत के वक्त आसानी से रक्त मिल सके। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा रहा है यह हमारे लिए एक अच्छी बात है। क्योंकि गरीबों को यहां से आसानी से रक्त उपलब्ध हो पाएगा।

यह भी पढ़े: Mithun Chakraborty: गरीबी से संघर्ष और सुसाइड के ख्यालों से लेकर सफलता की उड़ान तक का सफर

फिर हुआ सच TV45 का दावा, छात्रों के आंदोलन के सहारे अपनी राजनीतिक नैया पार करना चाहते हैं कुछ दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *