Latehar News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम गांव में कैलाश भगत के चिमनी ईंट भट्ठा पर मंगलवार को वज्रपात से कन्हैया लाल, 55 वर्ष, पिता रघु लाल, ग्राम मलसिया, जिला सक्ती छत्तीसगढ़ की मौत हो गयी. जबकि सुखलाल कवर 25 वर्ष पिता सुधु कवर, नीलाधर साहू 15 वर्ष, योगेश्वरी कुमारी दोनों पिता फुलसाय साव और जानकी कवर 16 वर्ष पिता लालकुमार कवर चारो ग्राम मसलिया जिला शक्ति छत्तीसगढ़ घायल हो गए।
आसपास के ग्रामीणों और चिमनी भट्ठा संचालक कैलाश भगत की मदद से सभी लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कन्हैयालाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ से आये थे और कैलाश भगत के अवैध चिमनी ईंट भट्ठा में ईंट बनाने का काम करते थे.
Also Read: शहीद जवान सिकंदर राउत के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान…
तभी जोरों की बारिश होने लगी. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद बालूमाथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.