Ranchi News: बड़ी खबर राजधानी रांची से है. एसीबी ने आईएएस विनय चौबे (IAS Vinay Choubey) समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब घोटाला मामले में एसीबी कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि आईएएस विनय चौबे से सुबह 11 बजे से ही पूछताछ की जा रही थी. इसके अलावा संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह भी कई दस्तावेज लेकर एसीबी कार्यालय पहुंचे थे. गिरफ्तारी के बाद कुछ देर में विनय चौबे को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
Also Read: Latehar News: चिमनी ईंट भट्ठा में वज्रपात से एक मजदूर की मौत, चार घायल