Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsBokaro News: बोकारो में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक वृद्ध गंभीर...

Bokaro News: बोकारो में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल

Bokaro News: बोकारो सियालजोरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 65 वर्षीय शक्ति पद महथा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को फिलहाल बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में शक्ति पद महथा के छोटे भाई अंबुज प्रकाश महथा ने बताया कि विवादित जमीन का मामला पहले से चल रहा है. इस जमीन पर 107 का आदेश भी पारित हो चुका है और मामला सिविल कोर्ट में लंबित है. इसके बावजूद रोमन महथा, धनंजय महथा, जय मंगल महथा, आशीष महथा और अशोक महथा जबरन कब्जा करने आये थे.

अंबुज महथा ने बताया कि जब उनके बड़े भाई शक्ति पद महथा ने विरोध किया और पत्थर हटाने से इनकार किया तो खगेंद्र महथा ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि शक्ति पद महथा का गला दबाया गया और मारपीट की गयी.

अंबुज महथा ने बताया कि यह जमीन उन्हें पारिवारिक बंटवारे में मिली थी, लेकिन विपक्षी न सिर्फ उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं, बल्कि बंटवारे की जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं. घटना की सूचना थाने को दे दी गयी है. पुलिस ने पहले चोटें काटकर इलाज कराने को कहा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ से बार-बार उकसाने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Bokaro Airport News: राजनीति के कारण लग सकता है बोकारो एयरपोर्ट पर ग्रहण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments