Bokaro Airport News: भारत सरकार की विस्तार योजना के तहत बोकारो से व्यावसायिक उड़ानें शुरू की जानी थीं, इसके लिए टेंडर हुआ, सैकड़ों पेड़ काटे गये, एयरपोर्ट तैयार हो गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आधुनिक अग्निशमन यंत्र भी भेजे। लेकिन उड़ान शुरू नहीं हुई, क्योंकि डीजीसीए ने लाइसेंस नहीं दिया।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बूचड़खाना हटाने, टावर लाइट और प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई। अथॉरिटी के मुताबिक सभी योग्यताएं पूरी होने के बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे. लेकिन पहले एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर मारामारी मची, अब एयरपोर्ट का श्रेय लेने की होड़ मची है. लेकिन मौजूदा परिप्रेक्ष्य में इस मुद्दे पर बीजेपी और जेएमएम आमने-सामने हैं.
पिछले दो दिनों से एक दूसरे के पुतले फूंके जा रहे हैं, दोनों पार्टियां एक दूसरे को एयरपोर्ट का विरोधी बताने की कोशिश कर रही हैं. आशंका है कि विरोध के कारण यह हवाईअड्डा विवादित हो सकता है और बोकारो के लोगों का सपना अधूरा रह सकता है.