Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeझारखंडकोडरमा को मिला नया उपायुक्त, श्री ऋतुराज ने संभाला पदभार

कोडरमा को मिला नया उपायुक्त, श्री ऋतुराज ने संभाला पदभार

Koderma: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी श्री ऋतुराज ने मंगलवार को कोडरमा जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिले के कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, कर्मचारीगण तथा मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री ऋतुराज ने जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं को ज़मीन पर उतारना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी ताकि इनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में नव नियुक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, रोजगार और आजीविका (लाइवलीहुड) जैसे क्षेत्रों में प्रभावी और सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर जिले में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

वहीं, निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्री ऋतुराज को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कोडरमा जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Also Read: एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर चंद्रपुरा में भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरण अभियान

इस बदलाव को जिले में प्रशासनिक दृढ़ता और विकासात्मक ऊर्जा के नए चरण के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments