Dhanbad News: निरसा थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रेस वार्ता की जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बेलचाढ़ी में जीटी रोड किनारे एक व्यक्ति की दुकान में छापेमारी की गयी.
जिसमें अवैध तरीके से शराब रखकर बिक्री की जा रही थी। प्राप्त सूचना वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन के लिए उक्त दूकान में तलाशी के क्रम में दुकान में रखे फिज से भारी मात्रा में बियर की बोतल एवं अलग-अलग झोले से शीलबंद व खुले अलग-अलग कंपनी की शराब की छोटी-बड़ी बोतल बरामद हुई।
साथ ही दूकान संचालक को गिरफ्तार किया गया। इनकी दुकान से भारी मात्रा में बरामद शराब व बीयर के संबंध में पकड़ाये व्यक्ति अनिल कुमार से अवलोकनार्थ अनुज्ञप्ति का मांग किया, जिसपर इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनुज्ञप्ति नहीं दिखायी गयी और न ही भविष्य में दिखाने की बात बतायी गयी।
साथ ही बुधवार को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर न्यू भमाल स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने एक घर में छापेमारी की गयी छापेमारी के दरमियान उक्त घर के एक कमरे से अवैध लॉटरी का बंडल, लॉटरी छापने में प्रयुक्त 5 प्रिंटर व पेपर काटने का कटर बरामद हुआ।
Also Read: Bokaro News: पिंड्राजोड़ा में विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास
बरामद सामान को विधिवत जब्त कर लिया गया। अवैध लॉटरी की छपाई और खरीद-बिक्री में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.