Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsJehanabad News: गया से दरभंगा जा रही SSB जवानों की बस में...

Jehanabad News: गया से दरभंगा जा रही SSB जवानों की बस में बड़ा हादसा टला

 Jehanabad News: गया से दरभंगा जा रही एसएसबी जवानों से भरी बस में बड़ा हादसा टल गया. यह घटना सीवान के पास हुई जब बस अचानक गर्म हो गई और तेज गति से अनियंत्रित हो गई। बस में सवार जवानों के मुताबिक, अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और बस तेज गति से झटके लेने लगी. जब ड्राइवर को एहसास हुआ कि वह गाड़ी से नियंत्रण खो रहा है तो उसने घबराने की बजाय समझदारी और तत्परता दिखाई. उन्होंने मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की, जो सफल रही।

इस साहसिक और त्वरित निर्णय के कारण बस में सवार लगभग 40 एसएसबी जवान सुरक्षित बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस 2 किलोमीटर भी आगे बढ़ती तो गहरी खाई या मोड़ में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दे दी गयी है. गया से दरभंगा जा रहे जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है.ड्राइवर की सतर्कता से 40 लोगों की जान बच गई यह तारीफ की बात है कि ड्राइवर ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना संयम नहीं खोया और सही समय पर निर्णय लेकर एक घातक दुर्घटना को टाल दिया।

Also Read: Jamtara News: नाला विधानसभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार जारी -विकास महतो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments