Jamtara News: जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार जारी है. दरअसल, एनजीटी लागू होने के बाद भी बालू का अवैध उठाव और परिवहन जोरों पर है. जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के चिचुड़बिल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर बड़े वाहनों के माध्यम से मलडीहा, चालेपारा भाया कुंडहित होते हुए दुमका की ओर ले जाया जा रहा है.
दरअसल, जेएलकेएम नाला ब्लॉक अध्यक्ष विकास महतो ने अवैध बालू परिवहन का आरोप लगाया है. विकास महतो ने हाइवा ट्रकों से अवैध बालू ढोये जाने का वीडियो जारी करते हुए कहा कि बीती रात नाला विधानसभा थाना क्षेत्र के चिचुड़बिल नदी घाट से दर्जनों हाइवा अवैध रूप से बालू का उठाव और परिवहन कर रहे हैं और यह काम लगातार जारी है.
Also Read: Madhepura News: मधेपुरा में सब्जी विक्रेता पति-पत्नी की निर्मम हत्या
उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह काम नहीं हो सकता. जेएलकेएम नेता विकास महतो ने वरीय पदाधिकारी से जांच कर अवैध बालू उठाव व परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है.