Muzaffarpur News: बिहार जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतनपुर केवल में शुक्रवार को करंट लगने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला घर के पीछे जलावन लेने गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30 वर्ष) अपने बेटे हंसराज के साथ सुबह घर के पीछे जलावन एकत्र कर रही थीं। इसी दौरान वे वहां स्थित एक बिजली पोल की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वहां मौजूद दो अन्य बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया।
Also Read: Muzaffarpur: में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मातम
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस बिजली पोल से करंट फैला, उसमें लंबे समय से हरा जंगल (वाइल्ड बेल) लटक रहा था, जिससे तारों पर प्रभाव पड़ा था। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया और कहा कि यदि समय पर इसकी मरम्मत की गई होती, तो यह हादसा नहीं होता।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही इस मामले में बरियारपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है।