Bihiya News: गंगा नदी की कटाव से पीड़ित जवईनिया गांव और दामोदरपुर बांध क्षेत्र में रह रहे प्रभावित लोगों के बीच बिहिया स्थित रिलायंस पॉइंट की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान मूरी, बच्चों के लिए बिस्कुट, पीने का पानी, कोल्ड ड्रिंक, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, मोमबत्ती, माचिस जैसी जरूरी सामग्री पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई।
रिलायंस पॉइंट के मैनेजर कृष्ण सिंह ने बताया कि गंगा की तेज कटाव की वजह से कई घर नदी में समा गए हैं, जिससे लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव की स्थिति अत्यंत दयनीय है और पीड़ित परिवारों को भोजन, आश्रय और दैनिक जरूरतों को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read: Ganga कटाव से प्रभावित लोगों को राहत: बिहिया के रिलायंस पॉइंट ने बांटी आवश्यक सामग्री
राहत सामग्री के वितरण के दौरान पूजा सिंह, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।
रिलायंस पॉइंट की यह मानवीय पहल गंगा कटाव से जूझ रहे परिवारों के लिए संवेदनशीलता और सहयोग का उदाहरण पेश करती है।