Dhanbad News : पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनल्ला सेल के रेलवे साइडिंग की ओर जाने वाली रेलवे लाइन फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की गर्दन धड़ से अलग हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक भीम केशरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।वह पेशे से वकील थे।
मृतक चासनाला नोनिया बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। मृतक पैदल अपने घर जा रहा था तभी पोल संख्या सीएचएस 18 और सीएचएस 19 के बीच यह हादसा हुआ।फिलहाल घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। मृतक के दो बेटे हैं विकास केशरी जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं और दूसरे बेटे अनिल केशरी जो रांची हाईकोर्ट में वकील हैं।
Also Read : वक्फ संशोधन बिल पर समीर महासेठ का बड़ा बयान, कहा – राजद की सरकार बनी तो बिल को गड्ढे में दबा दिया जाएगा
फिलहाल पाथरडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।