Anant Singh: बिहार की चर्चित मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदलने को हैं। बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बुधवार को पटना के बेऊर जेल से रिहा होते ही एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
हर दरवाजे पर देंगे दस्तक – आ रहे हैं मोकामा के जनसेवक।।
छोटे सरकार का अपने जनता मालिक से मिलन कार्यक्रम।।💪🏻
कल, दिनांक 7 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे पटना से रवाना होकर अपने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के वाहापुर तक जनता मालिक से मिलने आ रहे हैं।👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/ADk8rP89TE
— Anant Kumar Singh (@MLA_AnantSingh) August 6, 2025
जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर मोकामा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Anant Singh News: नीलम देवी नहीं, खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे अनंत सिंह
इस समय मोकामा से विधायक उनकी पत्नी नीलम देवी हैं, जिन्होंने अनंत सिंह की सजा के बाद उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन अब अनंत सिंह के जेल से बाहर आने और स्वयं चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद संभावना है कि नीलम देवी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी और अभियान के दौरान पति के लिए प्रचार करती दिखेंगी।
Anant Singh को कैसे मिली आज़ादी?
अनंत सिंह को चर्चित पंचमहला फायरिंग केस में सोमवार को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। साल 2024 में सोनू-मोनू गैंग के साथ हुए जमकर फायरिंग और दोहरे केस दर्ज होने के कारण वे जेल में बंद थे। लेकिन दोनों मामलों में अदालत से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। इसी साल एके-47 मामले में भी उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया गया था।
Anant Singh News: सियासी समीकरण: पक्ष बदलने से नया मोड़
गौरतलब है कि जब अनंत सिंह जेल में थे तो उनकी पत्नी नीलम देवी ने आरजेडी के टिकट पर उपचुनाव लड़कर मोकामा की सीट को अपने परिवार में बरकरार रखा था। बाद में सत्ता परिवर्तन के बाद नीलम देवी ने एनडीए सरकार को समर्थन दे दिया था, जिससे वे आरजेडी से बागी हो गईं।
नीतीश कुमार की जमकर तारीफ, तेजस्वी पर प्रतिवाद
जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुले दिल से जमकर तारीफ की—”सड़क, बिजली, पानी का जो काम नीतीश जी ने कर दिया, वो अद्भुत है।” वहीं, विपक्षी तेजस्वी यादव की योजनाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि “विपक्ष वाले विरोध करेंगे ही।”
संभावित चुनावी तस्वीर
अब अनंत सिंह के खुलकर जेडीयू के मैदान में लौटने और मोकामा से चुनाव लड़ने के ऐलान से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नीलम देवी की भूमिका प्रचार प्रमुख की रहेगी और पूरा ध्यान अनंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने पर केंद्रित होगा। बाहुबली छवि और पुराने जनाधार के चलते उनके प्रत्याशी बनने से यहां सियासी जंग और रोचक होने की उम्मीद है।