Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bokaro: तेज रफ्तार तेल टैंकर की टक्कर से बड़ा हादसा, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

On: August 17, 2025 9:41 AM
Follow Us:
तेल टैंकर
---Advertisement---

Bokaro News: सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-23 पर उकरीद मोड़ के पास शनिवार शाम को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। बारी कोऑपरेटिव की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पेट्रोलिंग गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में डिवाइडर के पास खड़े एक ट्रक चालक, जयनगर (कोडरमा) निवासी राजकुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राजकुमार को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त पुलिस टीम अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित गति से आ रहे तेल टैंकर ने पीछे से पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी समय रहते बच गए, लेकिन राजकुमार टक्कर की चपेट में आ गए।

Also Read: तेज रफ्तार तेल टैंकर की टक्कर से बड़ा हादसा, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

सूचना मिलते ही सेक्टर-12 थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। थाना प्रभारी ने अस्पताल जाकर घायल की स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को सूचित किया।

फिलहाल तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment