Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Deoghar News: चितरा-बासुकीनाथ व जोड़ामो रेल लाइन पर 1028 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार

On: August 23, 2025 10:57 AM
Follow Us:
चितरा-बासुकीनाथ व जोड़ामो रेल लाइन पर 1028 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार
---Advertisement---

Deoghar News: त्योहारों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. लंबे समय से लंबित चितरा-बासुकीनाथ और चितरा-जोदामो रेल लाइन परियोजना को मंजूरी मिल गई है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 1028 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसमें से 795 करोड़ रुपये चितरा-बासुकीनाथ रेल लाइन पर और 500 करोड़ रुपये चितरा-जोदामो रेल लाइन पर खर्च किये जायेंगे.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राज्य सरकार ने चितरा-बासुकीनाथ रेलवे लाइन में अपना 50 फीसदी अंशदान देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री को संबोधित किया. अश्विनी ने वैष्णव को पत्र लिखकर दोनों परियोजनाओं को पूरा करने का अनुरोध किया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि चितरा-बासुकिनाथ रेल परियोजना को मंजूरी मिल गयी है.

Also Read: Ranchi News: रांची यूनिवर्सिटी में भूगोल की उत्तर पुस्तिकाएं गायब…

इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे पूरी रकम देने जा रहा है. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस रेल परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह जी ने भी लगातार प्रयास किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment