Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bihiya: प्रसव के दौरान महिला की मौत से भड़का गुस्सा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप, सड़क जाम

On: August 25, 2025 12:21 PM
Follow Us:
महिला की मौत
---Advertisement---

Bihiya News: बिहिया में एक महिला की प्रसव के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और पैसे की लालच में गलत इलाज का आरोप लगाते हुए बिहिया-तीयर पथ को घंटों तक जाम कर दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नारायण प्रसाद की पत्नी डिंपल देवी, जो बिहिया मेला रोड की निवासी थीं, अपनी तीसरी संतान को जन्म देने अस्पताल गई थीं। परिजनों ने बताया कि इससे पहले उनकी दो संतानें — एक बेटा और एक बेटी — नॉर्मल डिलीवरी से हुई थीं, लेकिन इस बार डॉक्टर ने बिना रजामंदी के ऑपरेशन कर दिया।

Also Read: प्रसव के दौरान महिला की मौत से भड़का गुस्सा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप, सड़क जाम

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे की लालच में आकर जबरन ऑपरेशन किया, जिससे डिंपल की तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर महिला को आरा रेफर कर दिया गया, लेकिन इसी बीच परिजनों से मोटी रकम वसूली गई। आरा में इलाज के दौरान डिंपल देवी की मौत हो गई, जबकि नवजात बच्ची स्वस्थ है।

डिंपल देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने डॉक्टर पर झोलाछाप और गैर-कानूनी रूप से प्रैक्टिस करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे बिहिया थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

👮‍♂️ जांच का आश्वासन, फिर खुला यातायात

चिकित्सा पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद ने लोगों को आश्वासन दिया कि बिहिया में संचालित सभी निजी अस्पतालों की सूची बनाकर उनकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसी आश्वासन के बाद लोगों ने घंटों से जाम सड़क को खाली किया, जिसके बाद यातायात फिर से सामान्य हो सका।

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment