Tala Marandi Resign : झारखंड बीजेपी को संथाल परगना से बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक ताला मरांडी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजा। इसके बाद शुक्रवार को वे भोगनाडीह में झामुमो (JMM) में शामिल हो गए। सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें झामुमो का बिल्ला पहनाकर स्वागत किया।
ताला मरांडी ने भाजपा छोड़ने का कारण व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद बताया है। बाबूलाल मरांडी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं। उन्होंने पार्टी को अब तक दिए गए सभी अवसरों के लिए धन्यवाद भी दिया और लिखा कि वैचारिक मतभेदों, वर्तमान परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों से मैंने सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
Also Read : Raid 2 का गाना Nasha हुआ रिलीज, Tamanna Bhatia का बेली डांस देख लोगों के उड़े होश