Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

शाम में जितना लोग टहलते हैं, PK की रैली में उतनी ही भीड़ थी: Neeraj Kumar

On: April 12, 2025 9:17 AM
Follow Us:
Neeraj KumAR JDU
---Advertisement---

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता और एमएलसी Neeraj Kumar ने पटना के गांधी मैदान में हुई प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव रैली’ को लेकर तीखा तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि रैली में उतनी ही भीड़ थी, जितनी आमतौर पर शाम के वक्त गांधी मैदान में टहलने वाले लोगों की होती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर को अब राजनीति छोड़कर तमिलनाडु में व्यापार शुरू कर देना चाहिए।

पीके ने खुद को किया बेनकाब: Neeraj Kumar

नीरज कुमार ने कहा कि रैली के जरिए प्रशांत किशोर की हकीकत सबके सामने आ गई है। बार-बार दूसरों को दोष देकर वे अपनी असफलताओं से नहीं बच सकते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर को लगता था कि राजनीति एक बिजनेस है, लेकिन अब यह भ्रम भी टूट चुका है।”

खोदा पहाड़, निकली चुहिया: Neeraj Kumar

जेडीयू नेता ने कहा कि पीके को अब यह सबक मिल गया है कि केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से बदलाव नहीं आता। उन्होंने रैली को फ्लॉप करार देते हुए कहा, “राजनीति का शटर अब उनके लिए गिर गया है।”

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

रैली में नहीं आई भीड़, पीके ने जताई नाराजगी

यह जन सुराज की पहली चुनावी रैली थी, जिसमें प्रशांत किशोर ने पहले दावा किया था कि 5 लाख से अधिक लोग जुटेंगे, लेकिन मैदान में कुर्सियां भी नहीं भर सकीं। इसके बाद पीके ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर रैली में आने वाले लाखों लोगों को गांधी मैदान तक पहुंचने नहीं दिया, जिससे करीब 2 लाख लोग रास्ते में ही फंसे रह गए।

लोगों से माफी मांगते हुए किया एलान

प्रशांत किशोर ने रैली में मौजूद लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि प्रशासन ने सहयोग नहीं किया, जबकि सभी अनुमति पहले ही ले ली गई थी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले 10 दिनों में वे ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकलेंगे और घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा बिहार सरकार को हटाने का आह्वान भी किया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment