Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

रांची में NIA जज को मिली धमकी, नक्सलियों को छुड़ाने का जिक्र, केस दर्ज

On: April 12, 2025 11:54 PM
Follow Us:
NIA
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत के जज को एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें जेल में बंद नक्सलियों को रिहा कराने और जज पर हमले की धमकी दी गई है। यह चिट्ठी रांची पुलिस के हाथ लगी है और कोतवाली थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

add

धमकी भरी यह चिट्ठी 11 अप्रैल को रांची पुलिस को स्पीड पोस्ट के जरिए मिली। इसे दो लिफाफों में भेजा गया था, जिनमें अलग-अलग नाम और पते प्रेषक के तौर पर दर्ज थे। अंदर वाले लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (926447**91) भी लिखा हुआ मिला। चिट्ठी में जज पर हमला करने और जेल ब्रेक की योजना का जिक्र किया गया है, जिसमें शूटर को भुगतान करने की बात भी लिखी गई है।

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

चिट्ठी में खासतौर पर दो नक्सलियों – शीला मरांडी और प्रशांत बोस – को जेल से छुड़ाने की बात कही गई है। इसके अलावा, लिफाफे पर लिखा मोबाइल नंबर रांची के जेसीईसीई बोर्ड से जुड़े एक व्यक्ति ‘राहुल’ के नाम पर पंजीकृत बताया जा रहा है।

धमकी के प्रेषक के तौर पर दो नाम सामने आए हैं – पहला ‘अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि.’ जो खेलगांव, लालगंज रोड नंबर तीन का पता है, और दूसरा साकेत तिर्की, जो खूंटी जिले के कर्रा क्षेत्र का निवासी बताया गया है।

फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

 

 

 

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment