Ranchi News: IIIT रांची के निदेशक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, शैक्षणिक और तकनीकी विकास पर चर्चा की। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIIT रांची ) के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रांची के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने इंस्टीट्यूट में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, कार्यक्रमों और गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। pic.twitter.com/7TsUftWDJ2
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 18, 2025
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संस्थान में संचालित शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, नवाचार आधारित कार्यक्रमों और छात्र संबंधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रो. श्रीवास्तव के साथ संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य, उद्योग जगत से जुड़ाव और प्लेसमेंट की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में आईआईआईटी रांची की भूमिका की सराहना की।
Also Read: Dhanbad News: धनबाद DC आदित्य रंजन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ
बैठक के दौरान निदेशक ने भविष्य की योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी साझा की।इस यात्रा को राज्य में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण और तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
चितरंजन कुमार | रांची