Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Bihar News: तेज प्रताप का RJD पर बड़ा हमला, कहा ‘हरे झंडे वाली पार्टी फर्जी’

On: November 3, 2025 10:02 PM
Follow Us:
तेज प्रताप का RJD पर बड़ा हमला, कहा 'हरे झंडे वाली पार्टी फर्जी'
---Advertisement---

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आरोप-प्रत्यारोप के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल पार्टी के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पुरानी पार्टी RJD के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। वैशाली में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए, तेज प्रताप ने RJD पर जमकर निशाना साधा और उसे “फर्जी” करार दे दिया।

add

”हरे झंडे वाली RJD फर्जी, असली पार्टी यही है”

कृष्णवाड़ा हाईस्कूल मैदान में अपनी प्रत्याशी जिला पार्षद रीना चौधरी के लिए प्रचार करते हुए तेज प्रताप यादव ने RJD पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हरा झंडा वाला राजद पार्टी फर्जी है। असली लालू जी की पार्टी यही है (जनशक्ति जनता दल) “उन्होंने आरोप लगाया कि RJD अब किसी और के नियंत्रण में है। तेज प्रताप ने कहा, “हरा झंडा वाला राजद अब जयचंद की मुट्ठी में है।”

माता-पिता और भाई ने जयचंद के इशारे पर निकाला: Tej Pratap Yadav

इससे पहले, चेहराकलां झापस चौक पर एक अन्य चुनावी सभा में तेज प्रताप यादव भावुक हो गए। उन्होंने अपनी परिवारिक पीड़ा को जनता के सामने रखते हुए कहा, “माता-पिता और भाई ने घर और पार्टी से जयचंद के इशारे पर निकलवाया है। “उन्होंने महुआ की जनता को ही अपना परिवार बताते हुए कहा, “अब महुआ क्षेत्र की जनता ही मेरे माता-पिता हैं। अब मेरे मां-बाप और परिवार आप ही हैं, मुझे वोट देकर परिवार का सदस्य बनाइए।”

Also Read: Bihar News: हाजीपुर में भीषण हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत

महुआ को जिला बनाने का वादा

तेज प्रताप ने जनता को “बहुरूपियों” से सावधान रहने की चेतावनी दी। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के कामों को याद दिलाते हुए कहा, “पिछली बार आपने मुझे जिताया तो मैंने मेडिकल कॉलेज दिया।”उन्होंने इस बार बड़े वादे करते हुए कहा, “अब महुआ को जिला और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बहुत कुछ देंगे।” उन्होंने वादा किया कि वह पातेपुर और महुआ के बीच एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करवाएंगे।

 

 

 

Also Read: झारखंड स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट, ब्लड बैंकों के लिए नया SOP जारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment