Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बोकारो में बाबूलाल मरांडी का बड़ा हमला: हफीजुल हसन को मंत्री पद से हटाने की मांग

On: April 27, 2025 9:54 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bokaro: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में मंत्री हफीजुल हसन के हालिया विवादित बयान को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हफीजुल हसन पर तुरंत मामला दर्ज कर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो मंत्री संविधान की शपथ लेते हैं, उनके द्वारा संविधान से ऊपर किसी अन्य चीज को बताना निंदनीय है और इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

मरांडी ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान समाज में स्लीपर सेल की तरह काम करने वालों को बढ़ावा देते हैं और देश को अंदर से खोखला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने मंत्री के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया था कि “मुसलमान कब्र में नहीं, सब्र में है और खून खराबा हो सकता है।” बाबूलाल मरांडी ने इसे आतंकवादी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसी सोच रखने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान झारखंड सरकार ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने में असफल है और जनता इसका जवाब आने वाले समय में देगी।

बाबूलाल मरांडी बोकारो में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। तेलडीह NH-23 स्थित खेदाडीह बस्ती के पास भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी, पूर्व बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read: गुमला में आदिवासियों का फूटा गुस्सा, सिरोम टोली सरना स्थल पर रैंप निर्माण के खिलाफ हेमंत सरकार का पुतला दहन

मरांडी ने विधि विधान के साथ भाजपा कार्यालय की नींव रखी और पहला ईंट भी खुद रखा। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर जिले में भाजपा कार्यालयों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और वर्ष 2025 के अंत तक सभी कार्यालय बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय होने से संगठनात्मक कार्यों में सुविधा होती है और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बेहतर तरीके से काम करने का अवसर मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment