Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsSawan में मेंहदार के बाबा महेन्द्रनाथ धाम पर अनोखी सेवा पहल, भक्तों...

Sawan में मेंहदार के बाबा महेन्द्रनाथ धाम पर अनोखी सेवा पहल, भक्तों के लिए राहत बना सेवा शिविर

Siswan News: सावन माह में शिवभक्तों के लिए राहत की खबर सामने आई है। सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेन्द्रनाथ धाम पर इस बार एक विशेष नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। इस नेक पहल की शुरुआत राष्ट्रीय एथलीट और झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विकास सिंह द्वारा की गई है।

पूरे सावन भर चलेगा सेवा शिविर

इस सेवा शिविर में बाबा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने, खाने-पीने और रात में ठहरने की पूरी व्यवस्था निशुल्क की गई है। विकास सिंह ने बताया कि यह शिविर सावन के पूरे महीने तक चलेगा और इसका उद्देश्य केवल भक्तों की सेवा करना है।

Also Read: Sawan में मेंहदार के बाबा महेन्द्रनाथ धाम पर अनोखी सेवा पहल, भक्तों के लिए राहत बना सेवा शिविर

श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा

विकास सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि बाबा के दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ न हो। हमारी टीम लगातार हर सुविधा का ध्यान रख रही है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिविर में आने वाले हर भक्त को हर संभव सहायता दी जाएगी।

भक्तों ने जताया आभार

भक्तों ने इस सेवा शिविर की सराहना करते हुए इसे “सावन में सच्ची भक्ति की मिसाल” बताया। श्रद्धालुओं ने विकास सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल उन्हें बाबा के दरबार में शांति और सुकून से श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments