Aurangabad News : औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दामाद की शराब पीने से मौत हो गयी. अत्यधिक शराब पीने से 35 वर्षीय राधेश्याम राम की मौत हो गयी. वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरायबार गांव स्थित अपने ससुराल गया था।
मृतक की पत्नी पन्ना देवी ने गोडिहा गांव के अर्जुन भुइयां और उसकी पत्नी प्रतिमा देवी पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.उसके घर से 5 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि दोनों को तीन लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
मृतक के ससुर महावीर राम ने बताया कि दो दिन पहले पोती की शादी थी. राधेश्याम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल आया था। शादी के बाद वह गोडिहा गांव चला गया. वहां अर्जुन और उसकी पत्नी ने उसे शराब पिलाई। नशे में होने के कारण उसे घर से निकाल दिया गया था. वह अपने घर के पास गिर गया और वहीं मर गया।
परिजनों को देर से सूचना मिली. पत्नी पन्ना देवी ने बताया कि उसने कई बार उसे शराब पीने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. अब 13 साल की बेटी सलोनी और 8 साल का बेटा आनंद बेसहारा हो गए हैं। परिवार बहुत गरीब है.राधेश्याम मजदूरी कर अपना घर चलाता था। घटना के बाद इलाके में शराबबंदी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि झारखंड सीमा से सटे होने के कारण कुटुंबा क्षेत्र में शराब आसानी से मिल जाती है.
सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है.शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा।
Also Read : Bihar News : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, खरगे का दो दिवसीय दौरा
ससुराल वालों ने बताया कि राधेश्याम दोपहर दो बजे घर से निकला था। शाम छह बजे गोडिहा गांव के भुइयां टोला में शव मिलने की सूचना मिली. हत्या को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.