Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Bhojpur News: भोजपुर में 30 किमी का सफर तय करने के बाद आरा में सभा करेंगे राहुल-तेजस्वी

On: August 30, 2025 11:07 AM
Follow Us:
भोजपुर में 30 किमी का सफर तय करने के बाद आरा में सभा करेंगे राहुल-तेजस्वी
---Advertisement---

Bhojpur News: खबर भोजपुर से हैं जहां वोटर अधिकार यात्रा पर निकले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और गठबंधन के अन्य नेता आज भोजपुर में प्रवेश करेंगे।

add

छपरा में यात्रा पूरी करने के बाद आज यह यात्रा डोरीगंज होते हुए भोजपुर में प्रवेश करेगी और जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बबुरा से यात्रा शुरू होगी। वहां से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय कर कोइलवर होते हुए आरा शहर पहुंचेगी।

बबुरा से ही गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत कर यात्रा में शामिल होने की तैयारी की गई है।राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई बड़े नेता यात्रा में शामिल हैं। जिले में यात्रा पूरी करने के बाद आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा होगी।

जनसभा में शामिल होने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत भारत गठबंधन समर्थित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। बबुरा से शुरू होकर राहुल-तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा फोरलेन सड़क होते हुए कोइलवर पहुँचेगी।

वहां से सपना सिनेमा मोड़ से सकड्डी-कायमनगर व धरहरा होते हुए शहर में प्रवेश करेगी. यह शिवगंज, सदर अस्पताल, मठिया मोड़ होते हुए रमना मैदान पहुंचेगी। यहां बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा और डॉ. भीम राव अंबेडकर समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद सभी नेता वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सभी बड़े नेता पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

बबुरा से आरा तक की सड़क होर्डिंग्स से पटी, कई जगह तोरणद्वार बनाए गए : राहुल-तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर भारत गठबंधन के नेताओं द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं। बड़े-बड़े होर्डिंग्स के अलावा सड़कों पर समर्थकों और नेताओं द्वारा तोरणद्वार भी लगाए गए हैं।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों में जुटे नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

यात्रा में शामिल होने और जनसभा तक पहुँचने के लिए लोगों की व्यवस्था की गई है। ख़ासकर राजद नेताओं के होर्डिंग्स अन्य दलों के होर्डिंग्स से ज़्यादा दिख रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के समर्थकों ने भी कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं।

पारंपरिक स्वागत की तैयारी, भगवान नृत्य और स्वागत के लिए हाथी, घोड़े और ऊंट भी रहेंगे: राहुल-तेजस्वी की यात्रा के बड़हरा विधानसभा के बबुरा पहुंचते ही राजद कांग्रेस समर्थकों द्वारा पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक राजद समर्थक तैयारी में हैं।

Also Read: Bokaro News: 15 साल पुरानी बसों में स्कूली बच्चों को ले जाने पर रोक, स्कूल उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

कई नेताओं ने स्वागत के लिए बैंड-बाजा, देव नृत्य, हाथी-घोड़े और ऊंट की व्यवस्था की है। कई नेता शुक्रवार रात से ही अपने समर्थकों के साथ बबुरा पहुंचने लगे थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment