पटना: Bihar Chunav 2025 की मतगणना (14 नवंबर) में अभी कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन राजधानी पटना की सड़कों का मिजाज बदला हुआ है। अधिकांश एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमानों से JDU खेमा ‘गदगद’ है और इसका असर जमीन पर दिखने लगा है।

गुरुवार सुबह से ही पटना के प्रमुख चौराहों, खासकर JDU कार्यालय के बाहर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए पोस्टर और कट-आउट लग गए हैं। इन पोस्टरों के जरिए JDU कार्यकर्ता एक तरह से ‘जीत’ का अग्रिम जश्न मनाते दिख रहे हैं।
एग्जिट पोल ने भरा जोश
गौरतलब है कि हाल ही में (Bihar Chunav) आए लगभग सभी बड़े एग्जिट पोल्स ने बिहार में NDA की वापसी का अनुमान जताया है। इन अनुमानों ने JDU कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश भर दिया है। JDU के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमें पहले दिन से पता था कि जनता नीतीश जी के सुशासन और अनुभव को ही चुनेगी। एग्जिट पोल बस उसी सच्चाई पर मुहर लगा रहे हैं।”
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, JDU कार्यालय में कल होने वाली मतगणना के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और ‘संभावित जीत’ के जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
‘पोस्टर वॉर’ और मनोवैज्ञानिक बढ़त
मतगणना से ठीक पहले इन पोस्टरों को ‘महागठबंधन’ पर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
यह स्थिति RJD के रुख से बिल्कुल विपरीत है। जहाँ एक ओर तेजस्वी यादव ने इन एग्जिट पोल्स को “मैनिपुलेटेड” और “दबाव की राजनीति” कहकर खारिज कर दिया है और अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर ‘अंत तक डटे रहने’ का निर्देश दिया है, वहीं दूसरी ओर JDU खेमा इन पोल्स को ‘जमीनी हकीकत’ बता रहा है।
बहरहाल, JDU जश्न की तैयारी में है और RJD ‘वोटों की रखवाली’ में। असली फैसला कल 14 नवंबर को EVM खुलने के बाद ही होगा कि बिहार का ताज किसके सिर सजेगा।
यह भी पढ़े: 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली कमांडरों ने किया सरेंडर, JJMP को बड़ा झटका






