Patna News : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के जन्मदिन के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क नंबर 2 कंकड़बाग में किया गया.सीएम नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार,बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ चन्द्रशेखर जी की जयंती के अवसर पर पटना में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। pic.twitter.com/XbfdX7mCHm
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 17, 2025
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया.
Also Read : हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया देर रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण