Bihar News: बिहार के आरा में कथित तौर पर इंजेक्शन लगाने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने यह आरोप एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर लगाया है. पूरा मामला भोजपुर जिले के बेलाउर गांव का है. जहां पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक कुमार की मौत हो गयी. परिजन रितिक को इलाज के लिए बेलाउर गांव ले आये. जहां वह कथित तौर पर नसरुद्दीन अंसारी नाम के डॉक्टर से इलाज करा रहा था.
इसी दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में रितिक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि रितिक चार-पांच दिनों से बुखार व सर्दी से पीड़ित था. जिसके बाद घर की महिलाएं उसे इलाज के लिए डॉ. नसरुद्दीन अंसारी के क्लिनिक में ले गयीं.
जहां थर्मामीटर से बुखार की जांच की गई। उसी दौरान थर्मामीटर गिर गया. इस पर थर्मामीटर के भी तीन सौ रुपये ले लिए गए और इसके बाद डॉक्टर ने रितिक को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के तुरंत बाद रितिक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन मृत बच्चे को आरा सदर अस्पताल लेकर आये, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया.
Also Read: Dumka News: श्रावणी मेला के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बड़ी कारवाई