Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

लालू के करीबी की हत्या से भड़के तेजस्वी, बोले-“आचार संहिता में खुलेआम घूम रहे हथियारबंद, यह कैसा राज?

On: November 2, 2025 12:53 PM
Follow Us:
Mokama: लालू के पूर्व करीबी की हत्या से भड़के तेजस्वी, बोले- "आचार संहिता में खुलेआम घूम रहे हथियारबंद; यह कैसा राज?
---Advertisement---

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, पटना जिले का मोकामा इलाका एक बार फिर राजनीतिक हिंसा से दहल उठा है। आज (गुरुवार) मोकामा के घोसवरी में, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूर्व करीबी माने जाने वाले दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  

add

इस जघन्य हत्याकांड पर RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सीधे NDA सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

“आचार संहिता लगी है और लोग हथियार लेकर घूम रहे”

हत्याकांड की खबर मिलते ही (Mokama) तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा: “आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगी हुई है, चुनाव चल रहा है और लोग खुलेआम बंदूक-गोली लेकर घूम रहे हैं। यह कैसा राज है? “तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सत्ता संपोषित अपराधी “एनडीए के महाजंगलराज में” बाहर घूमकर तांडव मचा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “कौन लोग हैं जो पैरोल पर इन लोगों (अपराधियों) को बाहर लेकर आए हैं?”

“पीएम 30 मिनट पहले की घटना नहीं देखते”

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी तीस साल पहले की बातें करते हैं, लेकिन उन्हें तीस मिनट पहले क्या हुआ, यह नहीं दिखाई दे रहा है। ये लोग हार की बौखलाहट से डरे हुए हैं और बिहार में हिंसा फैलाना चाहते हैं।”उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, यह लड़ाई विचारधारा और जनहित के मुद्दों की है, बमबारी और गोलीबारी की नहीं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, दुलारचंद यादव इस विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज’ पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। आज प्रचार के दौरान ही बसावनचक गांव के पास उनका NDA प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई। इस घटना के बाद मोकामा में भारी तनाव है और ‘जंगलराज’ बनाम ‘कानून-राज’ की राजनीतिक बहस एक बार फिर तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: नालंदा में राहुल गांधी का हमला: अस्पतालों को बताया ‘मौत का ठिकाना’, नीतीश को कहा ‘रिमोट कंट्रोल CM’

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment