Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में छात्राओं के लिए खास तोहफा!

On: June 21, 2025 2:46 PM
Follow Us:
खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में छात्राओं के लिए खास तोहफा!
---Advertisement---

Patna News: मशहूर शिक्षक खान सर ने अपनी शादी के बाद एक अनोखी रिसेप्शन पार्टी रखी, जो खास तौर पर उनकी छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। इस अनोखे आयोजन में स्वाद, आश्चर्य और सादगी का अद्भुत संगम देखने को मिला।

add

पटना के एक बड़े बैंक्वेट हॉल में हुई इस पार्टी में कुल 151 व्यंजनों का इंतज़ाम किया गया था – जिनमें उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, चाइनीज़, मिठाइयाँ और स्ट्रीट फूड शामिल था। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ गोलगप्पे स्टॉल पर नजर आई, जहां छात्राएं कतार में खड़ी होकर मस्ती से गोलगप्पे खाती और सेल्फी लेती नज़र आईं।

खान सर ने मंच से कहा, “मैं जो कुछ भी हूं, अपने विद्यार्थियों की वजह से हूं। ये रिसेप्शन मेरे परिवार से ज्यादा मेरे छात्रों के लिए है। शादी एक खुशी है, और उसे अपनों के साथ बांटना सबसे बड़ा सुख है।”

Also Read: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: स्वास्थ्य, एकता और शांति का संदेश

सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें खान सर के साथ छात्राएं और टीचिंग स्टाफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कई छात्रों ने इसे “पटना की सबसे स्वीट शादी पार्टी” करार दिया।

इस आयोजन ने न केवल खान सर की सादगी और छात्रों से जुड़ाव को दिखाया, बल्कि यह भी बताया कि शिक्षा से जुड़ी शख्सियतें भी अपने अनोखे अंदाज़ में प्रेम और आभार प्रकट कर सकती हैं।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment