Motihari News: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया है। यह ताज़ा घटना सेमरा और सुगौली के बीच मोतिहारी स्टेशन के नज़दीक परसा गाँव की है, जहाँ ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की गई। घटना में C-6 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भरत प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जांच शुरू की। स्थानीय पुलिस के सहयोग से इलाके में छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे असामाजिक तत्वों की भूमिका स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।
Also Read: Jharkhand BJP में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस जारी, फरवरी में होना था चुनाव – अब तक अधर में
गौरतलब है कि इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते महीने तीन युवकों को इसी तरह की घटना में गिरफ्तार किया गया था। बावजूद इसके, एक बार फिर ट्रेन को निशाना बनाए जाने से रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ट्रेन की सुरक्षा में बाधा पहुँचाने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल को दें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।