Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Nawada: में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

On: July 19, 2025 9:32 AM
Follow Us:
विदेशी शराब
---Advertisement---

Nawada News: गोविंदपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वैन से झारखंड से लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस दौरान वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के दो युवकों — गौतम मुंडा (निवासी: गोला थाना क्षेत्र) और आकाश कुमार (निवासी: रजरप्पा थाना क्षेत्र) — के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के निर्देश पर प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर गुलशन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान झारखंड की दिशा से आ रही एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया। तलाशी के दौरान वैन में छिपाकर रखे गए 500 एमएल के 720 कैन विदेशी बियर बरामद हुए, जिसकी कुल मात्रा 360 लीटर बताई जा रही है।

Also Read: Nawada: में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह शराब बिहार में खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी। बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल, जब्त वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस इस तस्करी कांड की गहराई से जांच में जुट गई है। अधिकारियों को आशंका है कि यह अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि शराब की यह खेप बिहार में कहां और किसके पास पहुंचाई जानी थी तथा इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment