Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Muzaffarpur में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

On: July 23, 2025 2:00 PM
Follow Us:
संदिग्ध मौत
---Advertisement---

Muzaffarpur News: अहियापुर थाना क्षेत्र के विजियी छपड़ा गाँव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान विजियी छपड़ा गांव निवासी ब्रिजू सहनी की पत्नी के रूप में हुई है। मृतका की मां ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी ब्रिजू सहनी से की थी। शादी के बाद से ही दामाद द्वारा उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जा रही थी, खासकर पैसों की मांग को लेकर।

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार देर रात उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और इसके बाद ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। महिला मजदूरी कर किसी तरह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी।

Also Read: Muzaffarpur में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच (श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

इस घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल है और मृतका के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment