Bokaro News: नावाडीह प्रखंड के खरपिटो पंचायत स्थित अरगामों गांव के ग्रामीणों को बिजली की कम वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से काफी समय से जूझना पड़ रहा था। बिजली के अत्यधिक दबाव के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे उनके दैनिक जीवन और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था।
ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि सोनू चौधरी ने गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी को स्थिति से अवगत कराया। सांसद महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्युत प्रमंडल, चास को पत्र प्रेषित कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उनके प्रयासों एवं विभागीय अधिकारियों के सहयोग से 63 KVA का नया ट्रांसफार्मर, पोल, और अतिरिक्त तारों की आपूर्ति की गई। यह ट्रांसफार्मर गांव में स्थापित कर दिया गया है, जिससे अब लोगों को स्थायी समाधान की उम्मीद है।
Also Read: Kharpito Panchayat के अरगामों गांव को मिला नया ट्रांसफार्मर, बिजली समस्या से मिली राहत
पूजन और उद्घाटन समारोह
सांसद के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि सोनू चौधरी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर ट्रांसफार्मर की विधिवत पूजा-अर्चना कर उसका शुभ उद्घाटन किया। गांव में इस अवसर को एक उत्सव के रूप में मनाया गया।
उपस्थित गणमान्य ग्रामीण
मौके पर उपस्थित लोगों में हुलसी देवी, रूपा देवी, लीलावती देवी, चन्दमणि देवी, रमनी देवी, अनीता देवी, सविता चौधरी, मिथिलेश चौधरी, मुकेश चौधरी, राजेश चौधरी, अनिल कुमार, सुरेश महतो, गिरधारी महतो, एवं भोला महतो शामिल थे। सभी ने सांसद महोदय के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह कार्य वास्तव में ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।