Jharkhand News: खबर झारखंड के बड़कागांव से सामने आया है जब दो दिन पहले झारखंड पूर्व विधायक अंबा प्रसाद समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. ईडी की टीम ने हज़ारीबाग इलाके के बड़कागांव में मंटू सोनी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम इसकी जांच कर रही है.
कौन हैं मंटू सोनी?
मंटू सोनी ब्लैकमेलर हैं जो एआई टेक्नोलॉजी और साइबर फ्रॉड कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करता रहा है। कई बड़े अधिकारियों और सफेदपोश लोगों का करीबी होने के कारण वह एक बड़ा सिंडिकेट चला रहा है. मंटू सोनी का असली नाम शनिकांत उर्फ मंटू सोनी है. उसकी उम्र 39 साल है. पिता का नाम राजेश सोनी है.जो ग्राम बड़कागांव, पोस्ट-बड़कागांव, थाना बड़कागांव, जिला हज़ारीबाग़ का रहने वाला हैं ।
ब्लैकमेलर मंटू सोनी आपराधिक इतिहास
देश की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का फर्जी फेस अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इस कारनामे को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि मंटू सोनी है. उस वक्त मंटू का नाम सामने आया था.
मंटू सोनी से झारखंड के अधिकारी परेशान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सचिवालय समेत कई विभागों जैसे खान विभाग, ग्रामीण विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग में उसने अपने एजेंट तैयार कर रखे हैं. जिनके जरिए वह अधिकारियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें डराता रहा है.वह इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए ब्लैकमेलिंग का काम करता रहा है. उसकी हरकतों से कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और सचिव भी परेशान हैं. वही वन विभाग में ही पूर्व पीसीसीएफ सत्यजीत सिंह, आरसीसीएफ आरएन मिश्रा, डीएफओ सबा आलम और मौन प्रकाश समेत आईएएस अधिकारी अबू बकर सिद्दीकी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गयी है.
Also Read: Buxar News: एनएच 922 पर ऑटो और चार पहिया वाहन की टक्कर में प्रसिद्ध कथावाचक समेत 7 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, अब ईडी की टीम मंटू सोनी और उसके करीबी वरिष्ठ अधिकारियों और सफेदपोश लोगों की तलाश कर रही है. जल्द ही कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.