Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

सांसद- विधायक ने कटकमदाग प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का किया तूफानी दौरा, 5.82 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

On: May 1, 2025 10:39 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Hazaribagh: गुरुवार का दिन हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के लिए विकास की सौगातों से भरपूर रहा। हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रखंड के छह पंचायतों—बेस, ढेंगुरा, पसई, सलगांवा, मसरातु और कटकमदाग—का तूफानी दौरा करते हुए कुल 5 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

दौरे की शुरुआत बेस मध्य विद्यालय के उन्नयन कार्य के शिलान्यास से हुई, जिसके बाद हारम, पसई, कृष्णा नगर और कटकमदाग में भी स्कूल उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया। सिरसी में आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र भवन का उद्घाटन तथा लुटा से गोंदा डैम होते हुए बानादाग तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी इस अवसर पर किया गया। अंत में, पूर्व विधायक निधि से निर्मित कटकमदाग स्थित सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर किया गया।

हर पंचायत में सांसद और विधायक का गाजा-बाजा और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों में इस विकास कार्य को लेकर उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “हमारा निरंतर प्रयास है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार हमारी प्राथमिकता है। योजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

वहीं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, “विकास एक सतत प्रक्रिया है। जनता ने जो भरोसा हम पर जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास कर रहे हैं।”

छह कन्याओं को सांसद ने भेंट किया लहंगा, डीपीएस ऑटोमोबाइल का हुआ उद्घाटन

अपने दौरे के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने बेस, सलगांवा और कटकमदाग पंचायत की छह बहनों को विवाह पूर्व लहंगा भेंट कर उन्हें शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा।

इसके साथ ही सांसद ने विधायक प्रदीप प्रसाद की उपस्थिति में कटकमदाग प्रखंड के चतरा रोड स्थित बानादाग में नव स्थापित “मेसर्स डीपीएस ऑटोमोबाइल” प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। यह प्रतिष्ठान इलेक्ट्रिक स्कूटी, ई-रिक्शा और कृषि उपकरण एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा, साथ ही यहां लोन की भी सुविधा होगी।

सांसद व विधायक ने प्रतिष्ठान संचालक सागर कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उनके व्यवसायिक सफलता की कामना की।

Also Read: गोड्डा में बड़ी चोरी का खुलासा: तीन चोर और एक सोनार गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
जिला परिषद सदस्य जीतन राम, मुखिया दीपक यादव, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाशपति ओझा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, अजय कुमार साहू, प्रियंका कुमारी, सुनील यादव, बसंत यादव, सागर कुमार, आशीष गुप्ता, रंजन चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment