Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Dhanbad News: दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ तथा ट्राफिक नियंत्रण के लिए एनसीसी कैडेट तैनात

On: September 30, 2025 6:48 PM
Follow Us:
दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ तथा ट्राफिक नियंत्रण के लिए एनसीसी कैडेट तैनात
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन हेतु विभिन्न पंडालों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में एनसीसी कैडेटों की तैनाती की गई है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार हीरापुर, स्टील गेट, सरायढेला, लुबी सर्कुलर रोड, डीआरएम चौक, बैंक मोड़ एवं भूली में भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण हेतु कुल 78 एनसीसी कैडेटों की तैनाती की गई है।

add

एनसीसी कैडेट शहर के विभिन्न पंडालों, यातायात सिग्नलों और नागरिक प्रशासन में बुजुर्गों और जरूरतमंदों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे। अपने दुर्गा पूजा कार्य क्षेत्र में जाने से पूर्व सभी एनसीसी कैडेट्स को उपमंडल अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग दी गई तथा भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, एनसीसी के सुबेदार जगदीप सिंह, हवालदार हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Also Read: Dhanbad News: महाअष्टमी पर जोड़ा फाटक शक्ति मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment