Dhanbad News: धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होने के बाद देर रात यह परिणाम आया। राधेश्याम गोस्वामी ने भारी अंतर से चुनाव जीता। चुनाव परिणाम रविवार देर रात करीब 10.30 बजे आया। दो कार्यकाल के बाद राधेश्याम गोस्वामी एक बार फिर बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी हुए।
चुनाव परिणाम आते ही बार काउंसिल परिसर जय गुरुदेव के नारों से गूंज उठा।अध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम गोस्वामी और अमरेंद्र सहाय के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। राधेश्याम ने निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना बाबू को 49 मतों से हराया।महासचिव पद के लिए वकीलों ने फिर जितेंद्र कुमार पर भरोसा जताया।
Also Read: Bokaro: नेशनल खेलकूद दिवस पर ओएनजीसी बोकारो द्वारा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
जितेंद्र कुमार ने विदेश कुमार दा को 155 मतों से हराया। अध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम गोस्वामी और अमरेंद्र सहाय के बीच रोचक मुकाबला रहा। दोनों प्रत्याशियों के बीच हर राउंड में कड़ी टक्कर रही। राधेश्याम गोस्वामी को 890 और अमरेंद्र को 841 वोट मिले। नए अध्यक्ष का फैसला महज 49 वोटों के अंतर से हुआ। चुनाव में जीत के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल है। देर रात तक समर्थक पटाखे फोड़ते रहे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए।