नेमरा – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने पिता दिशोम गुरु Shibu Soren की अस्थियों को पूरे पारंपरिक विधि-विधान से रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट पर विसर्जित किया।
अंतिम जोहार बाबा…
स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी की पवित्र अस्थियों को
ऐतिहासिक रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया।प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृति में समा गया। प्रकृति का अंश बनकर वह समस्त झारखण्डवासियों और झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे, हमारा मार्गदर्शन करते… pic.twitter.com/NC5m1qFzRJ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 17, 2025
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके भाई, विधायक बसंत सोरेन, और अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।
अस्थि विसर्जन के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, “अंतिम जोहार बाबा… स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी की पवित्र अस्थियों को ऐतिहासिक रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया। प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृति में समा गया। प्रकृति का अंश बनकर वह समस्त झारखंडवासियों और झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे।”
Shibu Soren News: रजरप्पा मंदिर में की पूजा-अर्चना
अस्थि विसर्जन के बाद, मुख्यमंत्री ने रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “मां छिन्नमस्तिका सभी का कल्याण करें।” उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद गरीबों को कपड़े और बर्तन जैसी चीजें भी दान कीं।