Gumla News: सिसई थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित शिव मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति व शिवलिंग तोड़ने वाली विक्षिप्त महिला को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश श्रीवास्तव डेविड ने बताया कि कल सिसई प्रखंड में हुई घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गये थे और मूर्ति व शिवलिग तोड़ने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टायर जलाकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया था.
साथ ही शुक्रवार को सिसई बंद का आह्वान किया गया. ऐसे में बीती रात एसडीएम राजीव नीरजव, एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव, सिसई सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, बीडीओ रमेश यादव, सर्किल ऑफिसर नितेश खलको समेत अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे.
देर रात मौजूद लोगों को काफी समझाने के बाद जाम हटाया गया. विक्षिप्त महिला को हिरासत में लिये जाने की जानकारी भी लोगों को दी गयी. इसके बाद यातायात सुचारु रूप से चलने लगा।
Also Read: Shravani Mela: कांवरिया पथ पर दिखी भक्ति और आस्था की अनोखी छटा
साथ ही शुक्रवार को बुलाया गया बंद वापस ले लिया गया. इस अवसर पर मुकेश श्रीवास्तव डेविड, संजय वर्मा, रोहित शर्मा, पंकज साहू, संदीप गुप्ता, लक्ष्मी यादव, तेज मोहन साहू, सौरभ ताम्रकार, दीपक गुप्ता, दिलीप गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।