Nirsa: निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। माले विधायक अरूप चटर्जी ने शनिवार को अपने निरसा स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि एमपीएल (महान परियोजना लिमिटेड) में जल्द ही 800 मेगावाट के दो अतिरिक्त यूनिट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एमपीएल की कुल क्षमता 1050 मेगावाट से बढ़कर 2650 मेगावाट हो जाएगी।
विधायक ने बताया कि इस परियोजना को लेकर टाटा पावर के मुख्य प्रबंधक के साथ दो चरणों की वार्ता हो चुकी है और अंतिम चरण की बातचीत भी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी दो महीने के भीतर इस परियोजना का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।
बचे हुए विस्थापितों को मिलेगा रोजगार
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इस परियोजना से सबसे बड़ा लाभ विस्थापितों को मिलेगा। जो लोग अभी तक रोजगार से वंचित थे, उन्हें अब एमपीएल में स्थायी रोजगार मिलेगा। साथ ही, निरसा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की नहीं पड़ेगी जरूरत
विधायक ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना के लिए एमपीएल प्रबंधन को किसी भी तरह की अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है। एमपीएल परिसर में पहले से उपलब्ध अधिकृत भूमि में ही यह दोनों यूनिट स्थापित किए जाएंगे।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
प्रेस वार्ता में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक अरूप चटर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। अब विस्थापितों को रोजगार के लिए दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Also Read: दनुआ घाटी में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत
विधायक का संकल्प
अरूप चटर्जी ने कहा, “इस बार विधायक बनने के बाद मैंने यह संकल्प लिया था कि एमपीएल में बचे हुए सभी विस्थापितों को रोजगार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मुझे खुशी है कि अब यह सपना साकार होने जा रहा है।”
यह विकास न केवल रोजगार के क्षेत्र में बदलाव लाएगा, बल्कि निरसा बाजार में भी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में समृद्धि का नया द्वार खोलेगा।