Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरसा में योग शिविर का किया गया आयोजन

On: June 21, 2025 2:55 PM
Follow Us:
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरसा में योग शिविर का किया गया आयोजन
---Advertisement---

Dhanbad News: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार की सुबह निरसा, एग्यारकुंड, मैथन व चिरकुंडा में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर योग शिक्षकों ने सभी को योग के महत्व और उससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी.

add

निरसा में गुरुद्वारा प्रांगण में योग गुरु रवीन्द्र प्रधान, एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में योग गुरु मधु सिंह, शेष नारायण पांडे और चिरकुंडा के टाउन हॉल में धर्मदेव शर्मा द्वारा ओम के उच्चारण के साथ योग की शुरुआत हुई.

वहीं एग्यारकुंड उत्तरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में मुखिया काकुली मुखर्जी ने बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाडी सेविकाओं, सहायिकाओं, स्वास्थ्य सहायिकाओं, जल सहियाओं सहित ग्रामीणों के साथ योग किया.

इस मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी समेत अन्य ने कहा कि इस बार हम 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. आज निरसा विधानसभा के सभी स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थानों द्वारा किया जा रहा है.

ऐसा करने से आप स्वस्थ और फिट रह सकते हैं। इसे अपनी दिनचर्या में हमेशा के लिए शामिल कर लें। योग करें और स्वस्थ रहें।

Also Read:  खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में छात्राओं के लिए खास तोहफा! 

इस योग दिवस के दौरान प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, उपप्रमुख विनोद दास, मधु सिंह, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, बीपीआरओ लालू रविदास, प्रकाश चंद्रा, रेनू कुमारी, कार्तिक महतो, बीपीओ श्रीकांत मंडल, विवेक कुमार, पंकज सिंह, समीर यादव, नागेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, मुखिया रीता रवानी, विमल रवानी, रंजीत महतो, सुजीत गोराई, कपिल राम, सुष्मिता हेमब्रम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment