Deoghar News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा अध्यक्ष राहुल चंद्र वंशी की अध्यक्षता में युवा मोर्चा की एक बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार करना तथा नगर, महानगर एवं प्रखंड मोर्चा का गठन करना था। इस बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर पार्टी के नगर, महानगर एवं ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
यह झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा समिति का एक भव्य आयोजन था जिसमें सैकड़ों की संख्या में झामुमो युवा मोर्चा कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे। वही बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने बताया कि देवघर जिला युवा झारखंड मुक्ति मोर्चा की युवा कमेटी का विस्तार किया जाना है, इसके साथ ही प्रखंड नगर एवं महानगर कमेटी की भी बैठक होनी है।
सभी ब्लॉक, नगर और महानगरों से प्रतिनिधि के रूप में चुने गए साथी आज यहाँ पहुँच चुके हैं। इस अवसर पर तीनों मोर्चों के अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। फिर ये लोग क्षेत्र में जाकर पंचायत स्तर तक अपनी कमेटियों का विस्तार करेंगे। इस बार देवघर जिला युवा मोर्चा ने निर्णय लिया है कि युवा मोर्चा का संगठन पंचायत तक पहुंचेगा और पंचायत कमिटी का गठन करेगा।
Also Read: Deoghar: चंद्रग्रहण पर बंद रहेंगे देवघर बाबा मंदिर के पट, संध्या 6 बजे तक ही होंगे दर्शन
इस बार 194 पंचायतें और 59 वार्ड होंगे जिनमें देवघर महानगर के 36 वार्ड और मधुपुर नगर के 23 वार्ड शामिल हैं। हर जगह की अपनी समिति होगी। मौके पर उमड़ी भीड़ से उत्साहित जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भीड़ बता रही है कि देवघर जिले के युवा अपने राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित हैं और संगठन से जुड़ने की चाहत रखने वाले जिले के सभी प्रखंडों से दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे।