PM Modi Rally in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भोजपुर जिले में आयोजित चुनावी जनसभा में महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास और सुशासन के पक्ष में खड़ी है, जबकि विपक्ष जाति और तुष्टिकरण की राजनीति में उलझा हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह चुनाव NDA के सुशासन और RJD के जंगलराज के बीच की लड़ाई है।” उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला, वे अब फिर से सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं।
सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने RJD पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री का चेहरा तय किया गया है।” उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के युवराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकालने वाले लोग देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन NDA की सरकार भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए हर कदम पर प्रतिबद्ध है।”
Also Read: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
सभा में उमड़ी भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे विकास, स्थिरता और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए NDA को एक बार फिर प्रचंड बहुमत से विजय दिलाएं।






