Saturday, July 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsAir Show : रांची में पहली बार दिखा भारतीय वायुसेना के एयर...

Air Show : रांची में पहली बार दिखा भारतीय वायुसेना के एयर शो का अद्भुत नजारा

Air Show : राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना के एयर शो का मनमोहक और अद्भुत नजारा देखने को मिला. बता दें, रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में दो दिनों (19 और 20 अप्रैल) के लिए वायुसेन एयर शो का आयोजन किया गया है. आज एयर शो का पहला दिन था जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में कई करतब दिखाए.

एयर शो के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने साफ कहा है कि एयर शो में आने वाले कोई भी दर्शक और दर्शक अपने साथ खाने-पीने का कोई भी सामान न लाएं.ताकि इन सब चीजों से पक्षियों को आकर्षित होने से रोका जा सकें. और एयर शो की गतिविधियों पर किसी प्रकार की कोई खलल न पड़े. बता दें, एयर शो के कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों और आगंतुकों के लिए शौचालय, पार्किंग, पेयजल, बिजली, पार्किंग, बस व वाहनों के लिए रूट मार्किंग, फायर ब्रिगेड और मेडिकल सहित एंबुलेंस जैसी स्वास्थ्य संबंधी सारी व्यवस्थाएं की गई है.

Also Read : ‘सुपर संसद’ बयान पर Kapil Sibal का पलटवार, उपराष्ट्रपति को दी संवैधानिक मर्यादा की नसीहत

आपको बता दें, इस शानदार शो का आयोजन रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में किया गया है. एयर शो को दो भागों में बांटा गया है. एयर शो का नेतृत्व वायुसेना की ‘सूर्य किरण टीम’ ने किया.इसमें हॉक मैक 132 विमान उड़ान भरते हैं। यह एक आधुनिक लड़ाकू विमान है. यह एयर शो शनिवार, रविवार (19 और 20 अप्रैल) को सुबह 9.45 से 10.45 तक सिर्फ एक घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments