23 C
Ranchi
Thursday, September 4, 2025

spot_img

बोकारो में प्रेम प्रसाद की मौत को लेकर विस्थापितों का कैंडल मार्च

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित लोगों ने न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जाहेरगढ़ से शुरू होकर नयामोड़ बिरसा चौक होते हुए पुनः जाहेरगढ़ तक निकाला गया। मार्च में प्रेम प्रसाद के परिजन और सैकड़ों विस्थापित शामिल हुए।

प्रेम प्रसाद की मौत 3 अप्रैल को प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पास आंदोलन के दौरान हुई थी, जब CISF द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इसके बाद वार्ता का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक न्याय न मिलने के कारण विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने यह रैली निकाली।

Also Read: JUIDCO करेगा GIS सर्वे, तीन शहरों में टैक्स सिस्टम होगा हाईटेक

संघ की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  • प्रेम प्रसाद के नाम पर शहीद पार्क का निर्माण

  • स्थायी नियोजन मिलने तक आवास, मेडिकल और रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था

  • 60 वर्ष तक रोजगार की गारंटी

विस्थापितों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 जुलाई तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तो 10 जुलाई के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “या तो सैकड़ों प्रेम प्रसाद फिर शहीद होंगे या प्रबंधन को जवाब देना होगा।” इस आंदोलन की जिम्मेदारी विस्थापितों ने प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन पर डाली है।

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
121,000SubscribersSubscribe

Latest News