Bihar: निजी कार्यक्रम को ले Munger पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी। जहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ की मुलाकात। मीडिया को दिए अपने बयान में Munger पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चिराग पासवान के द्वारा 40 सीटों पे लड़ने की खबर जो कि राजनीतिक गलियारें में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उस विषय पे कहा कि पार्टी का गठबंधन केंद्रीय नेतृत्व तय करता है। सभी सभी पार्टियों से विचार करके तय किया जाएगा कि कौन कितने सीटों पर लड़ेगा। जिस तरह लोक सभा में सीटों को बांट लिया था विधानसभा में भी सीटों का बंटवारा हो जायेगा।
राजद में तेज प्रताप को ले उभरे विवाद में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव की पार्टी है वो जिसको कहेंगे वही नेता है। साथ ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू यादव चुनाव के समय में खूब दिखते है पर यह भी पक्का है कि वे हारते है। आगामी विधानसभा चुनाव को ले कहा कि बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है। बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में वोट करेगी।
Also Read: मासूम बच्ची की Muzaffarpur PMCH में इलाज के अभाव से हुई मौत