Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। 20 मई 2025 को माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करकमलों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्व. बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है.
इस दौरान उपायुक्त ने माननीय राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से युनिवर्सटी आगमन, स्वागत, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, डी बॉक्स, मीडिया गैलरी, ग्रीन रूम, परिसर की सुरक्षा, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, अतिथियों के बैठक स्थल, निकास द्वार सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
Also Read: #BoycottTurkey: तुर्की को झटका, 9 हवाई अड्डों से हटाई गई तुर्की कंपनी सेलेबी
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।